धाता नगर मे अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी वा नगर अध्यक्ष रेखा सरोज की अगुवाई में आजादी के अमृत महोत्सव एंव हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा प्रथम प्राथमिक पाठशाला से शुरू होकर पुरानी बाजार,रोड, दीपनारायण तिराहे से वापस इसी मार्ग से होते हुए प्राथमिक पाठशाला पर संपन्न हुई
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को कस्बे में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथ में तिरंगा लेकर निकले स्कूली बच्चों के हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। साथ ही आमजन को राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया तिरंगा यात्रा मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता राजेंद्र गर्ग अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू पासवान, डॉक्टर बाबूलाल सभासद गुलाब सिंह विजय नामदेव मोहम्मद कलीम ,रजनीश त्रिपाठी ,मनीष पासवान गब्बर केसरवानी, शिवम केसरवानी उत्कर्ष जायसवाल अवधेश पासवान सहित सभी नगर कर्मचारी उपस्थित रहे