जवा/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबूश्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी वीरू ग्राम सिया खास थाना जवा अलीगढ़ का मूल निवासी हूं लगभग 12:00 बजे दिन में मैं मेरी माता पिलोट पर घूमने गए इतने में ही मेरे गांव के हमवीर , गोलू ,अजय, चंद्रकांत ,आकाश, भूरा ,धर्मेंद्र, रवि यह सभी रिश्तेदार हैं गांव चिराल इन सभी ने मिलकर मेरे साथ और मेरे भाई धर्मेंद्र के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गाली गलौज की वह जान से मारने की धमकी दी जिससे मेरे और मेरे भाई को काफी चोट आई है मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करें तथा उनको सजा दें