प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर तक अयोध्या में ही कैंप करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर तक अयोध्या में ही कैंप करेंगे। संभवत: ऐसा पहली बार होगा जब डिप्टी सीएम के तौर पर वह किसी बड़े आयोजन के लिए एक जिले में छह दिनों तक प्रवास कर रहे हैं। वे सोमवार की सुबह ही अयोध्या पहुंच गए थे।

अयोध्या धाम को स्वच्छ नगरी बनाने के लिए बुधवार को उन्होंने झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने अनवरत चलने वाले स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए नगरवासियों का आह्वान किया।

उन्होंने अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का भी अफसरों के साथ निरीक्षण किया।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी का स्वरूप दिया जाना है। इसके लिए सबसे पहले इसे स्वच्छ बनाना होगा। यह काम सिर्फ सरकारी विभागों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। हर अयोध्यावासी को अपनी भागीदारी निभानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here