थाना क्षेत्र के निवासी कल्लू सिंह गांव हितकारी का निवासी हूं मेरे गांव का नीरज जो आए दिन दबंगई के बल पर अपराध करता है शाम 8:00 बजे मेरा भाई सतेंद्र हरिओम की दुकान से सामान खरीद रहा था इस दौरान वहां नीरज पहुंच गया और सतेंद्र को बेवजह गाली देने लगा सतेंद्र ने विरोध किया तो नीरज उसे धमकी देकर चला गया सतेंद्र भी अपने घर आ गए कुछ देर बाद ही नीरज व राहुल मोहन एक राय मशवरा होकर हाथों में डंडा आदि हथियार लेकर मेरे घर में घुस आए उसे वक्त घर पर सतेंद्र सत्यवीर व मां सर्वेश देवी मौजूद थी घर में घुसे विपक्षियों ने अचानक से हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी नीरज ने हाथ में लिए लोहे के डंडे से सत्यवीर के सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बचाते हुए मां सर्वेश देवी की उंगली कट गई सतेंद्र भी चोटिल हुआ थाने पर जाने पर उसी दिन घायल सत्यवीर वह मां सर्वेश देवी का डाक्टरी परीक्षण हो चुका है मैने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।