खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षक में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरु थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी एच एस 16 18 ए महेश पासी पुत्र ढूंढनी उर्फ धोनी पासी व कोट गांव निवासी मोहम्मद अदनान पुत्र वजाहत अली उर्फ गुलाम को संदिग्ध चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिनांक 29 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने नगद रुपया थाना धाता पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 6/2024 की धारा 379 के तहत चोरी की गई दो भैंसों के बेचने से मिले हिस्सो के पैसे में से खर्च के बाद शेष रकम बरामद किया।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह मै कोर्स के चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वहां रोकथाम अपराध के दौरान गिरफ्तार किया है। और इन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 9250 रूपये व दो सुतली बम व कुख्यात अपराधी मोहम्मद अदनान के कब्जे से 8130 रुपए व दो सुतली बम बरामद हुआ है। तथा इन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधीयो का अपराधिक इतिहास है स 1618 ए महेश पासी के ऊपर धाता थाना में 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत है तथा लगभग 10 मुकदमे खखरेरू थाने में पंजीकृत है।