बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बनी रणनीति
फतेहपुर भिटौरा रोड स्थित भोला प्रसाद श्रीमाली के आवास पर वाराणसी में होने जा रहे महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए श्रीमाली महासभा के जिला अध्यक्ष ललित कुमार सैनी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुचे समाज के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा कर रणनीति तैयार किया।
बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष ललित कुमार सैनी ने कहा कि 17 दिसंबर रविवार के दिन वाराणसी में श्रीमाली महासभा का राष्ट्रीय महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोगों को पहुंचने के लिए अपील किया गया।
बैठक में कामता प्रसाद श्रीमाली, विंनोद कुमार श्रीमाली, गुलाब चंद्र श्रीमाली, शैल प्रधान, रमाकांत श्रीमाली, धनीराम श्रीमाली, राम करन श्रीमाली, रामचन्द्र सैनी, दिवाकर श्रीमाली सहित समाज के लोग मौजूद रहे।