खागा/फतेहपुर
✍फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ डीजल पेट्रोल जैसे घातक व नशीले पदार्थ गांजा भांग शराब कस्बों में स्थित छुटपुट छोटे व्यापारी भाइयों की दुकाने सजती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में तो आबकारी का छापा भी पड़ता है वहीं छोटे-छोटे कस्बों में सजने वाली दुकानों पर प्रशासन की नजर ही नहीं पड़ती है जहां पर गुटका पान मसाला व परचून की दुकानों के सामने डीजल व पेट्रोल की तय रखकर बिना लाइसेंस बिना सुरक्षा खुलेआम व्यवसाय किया जाता है/
खागा तहसील क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा कस्बे में वा बुदवन चौराहे पर गुटखा पान मसाला की दुकानों पर भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल रखकर खुलेआम दिनदहाड़े
दमंगी के साथ बिक्री करते हैं जबकि इस समय क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं क्षेत्र में तेजी से हो रहे हैं वही ऐसे स्थानों पर यदि अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो अंजाम सिर्फ हालात मौके को दोष देते हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए तो सिर्फ क्षेत्रीय प्रशासन दोषी है, ।