दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर क्षेत्र कोतवाली बदोसराय में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न कोतवाली परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक रविवार की 3 बजे आयोजित की गई। इस मौके पर लोगो से 17 जून को बकरीद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। त्योहार में बिघ्न डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी साफ-सफाई, बिजली या पानी की समस्या हो बताएं। उस समस्या का निस्तारण उस विभाग के अधिकारियों से कराया जाएगा।कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल नहीं करें। वीडियो रिकार्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीट आदि को ले जाते समय ढककर ले जाया जाए। साफ सफाई पर ध्यान दें। किसी भी गांव में साफ-सफाई , बिजली एवं पानी की समस्या बताएं ,समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।इस अवसर बदोसराय निसार मेहंदी, अकरम प्रधान प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश प्रधान, उप निरीक्षक लालता प्रसाद हिमांशु पांडे आदि पुलिस कर्मी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे