फतेहपुर- खखरेरू थाना क्षेत्र के लोहंगापुर मजरे जहांगीर नगर गहुरा गांव में सोमवार शाम विवाद की सूचना पर पहुंची पीआरबी 1156 के पुलिसकर्मी ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया जिससे वह इंटरलॉकिंग पर गिर गया उसका सिर फट गया फिर घायल का पुलिस ने खखरेरू सीएचसी में इलाज करवा घर भेजवा दिया
सोमवार शाम लोहंगापुर गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव और विकास प्रजापति के बीच वाद विवाद हो रहा था तभी नीरज श्रीवास्तव ने डायल 112 पर फोन कर दिया मौके पर पहुंची पीआरवी 1156 के पुलिसकर्मियों ने वाद विवाद कर रहे दूसरे पक्ष के विकास प्रजापति को थप्पड़ जड दिया बताते हैं नशे की हालत में विकास प्रजापति इंटरलॉकिंग पर गिर गया जिससे उसका सिर फट गया खून की धार निकलने लगी यह देख आनन फानन पुलिसकर्मियों ने युवक को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी खखरेरु लेकर गये जहां उसका इलाज करवा घर छोड़ दिया गया
खखरेरू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने बताया नशे की हालत में युवक विवाद कर रहा था बीच बचाव करने में गिर गया था जिसको इलाज के बाद घर भेजवा दिया गया है