खागा (फतेहपुर) विगत दिनों जनपद में हुए पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड को लेकर जनपद भर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। और पत्रकारों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जगह-जगह पत्रकार मृतक पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय देने व हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर कस्बा स्थित नागा बाबा कुटी परिसर में स्थानीय पत्रकारों द्वारा दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान कस्बे के पत्रकारों ने दस मिनट का मौन रख हाथ में कैंडल लेकर मृतक पत्रकार दिलीप सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं आक्रोशित पत्रकारों ने मृतक पत्रकार साथी दिलीप सैनी के हत्यारे को फांसी देने की मांग की। आक्रोशित पत्रकारों ने हाथ में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए मृतक पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय देने व हत्यारों को फांसी देने की मांग किया। पत्रकारों द्वारा मृतक पत्रकार की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यापारियों ने भी भाग लिया।वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने शिरकत लेते कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार लगातार लोगों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं। माफियाओं द्वारा इस तरह से पत्रकारों की हत्या किया जाने का मामला निंदनीय है ।और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। वही पत्रकारों ने कहा कि अगर शासन द्वारा फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती तो जिले भर के पत्रकार आंदोलन पर उतर आएंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर कार्यक्रम दौरान पत्रकार निरंजन सिंह, ओंमकार सिंह, अखिल मिश्रा, मनोज निषाद, अतुल बाजपेई, अचल सिंह, रामू यादव, अमित चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला व दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।