खखरेरू फतेहपुर जनपद मुख्यालय में बीते दिनों हुई ए न आई के संवाददाता दिलीप सैनी की उनके यार्ड में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण जिले भर के पत्रकारों में भारी रोष है जिसके विरोध में नगर पंचायत खखरेरू के अपना बाजार में पत्रकारों द्वारा शहीद पत्रकार दिलीप सैनी की श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया यह कैंडिल मार्च अपना बाजार से कोट रोड़ तिराहा तक निकाला गया जिसमें काफी संख्या में पत्रकार व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने दिलीप सैनी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दोषियों को फांसी देने की मांग की एवं पत्रकारों की प्रशासन से सुरक्षा की मांग की इस शोक सभा में पत्रकार महेंद्र सिंह कौशांबी टाइम्स शमशाद अली दैनिक आज मोनू खान दैनिक लोक भारती राजा सिंह अमर उजाला बृजेंद्र कुमार मिश्रा शंखनाद समाचार पिंटू तिवारी एन डी न्यूज कमरूल हसन खान अमन यात्रा राज विश्वकर्मा क्राइम 24 कुलदीप तिवारी दैनिक जागरण सुग्रीव कुमार दैनिक राष्ट्रीय सहारा बजरंग दल हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडे समाज सेवी बुद्धा महराज रितु पटेल संदीप कुमार मोदनवाल रूबाब अली राशिद खाद जावेद खान मास्टर भारी संख्या में लोग एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा में मौजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here