संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर

फतेहपुर असोथर/फतेहपुर 26 अक्टूबर
नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच टिकुरी पर निवासी प्रेमचन्द्र लोधी की 50 वर्षीय पत्नी रामा देवी शनिवार की दोपहर 12 बजे अपने घर से मायके कुरूस्ती कला थाना मलवां जा रही थी वहीं बहरामपुर थाना थरियांव में रेलवे लाइन में मालगाड़ी के सामने जाकर खड़ी हो गई जिसके बाद मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई आनन-फानन रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सभी थानों में सूचना भेजी जिसके बाद असोथर में परिजनों को जैसे ही सूचना मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं सभी लोग बहरामपुर पहुंच कर शव की पहचान किया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
बताते चलें कि मृतका का पति प्रेमचंद लोधी बिजयीपुर ब्लाक के सिलमी ग्राम सभा में सफाई कर्मी है और दो बेटी उपासना,प्रीती जिसकी शादी हो चुकी है एक बेटा आदर्श 14 वर्ष जो कि फतेहपुर शहर में कक्षा 9 में पढ़ता है वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here