विज्ञान प्रसार व एन०सी०ई०आर०टी० दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन के पुरस्कार अलंकरण समारोह जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स,साइंस एंड कॉमर्स ,कानपुर में किया गया था ।जिसमें खागा कस्बे के अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल खागा की कक्षा 7 की छात्रा आक्षी सिंह पुत्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रो. अभय करंदीकर जी (निदेशक IIT कानपुर) द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मनित किया गया।कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के व अन्य वरिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति प्राप्त थी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राहुल कुमार सिंह एवं को -ऑर्डिनेटर श्री अभिषेक मिश्र को भी निदेशक जी द्वारा सम्मानित किया गया।