दबंगों ने ग्राम प्रधान से कहा कि प्रधानी का पैसा हमें दो नहीं तो प्रधानी नहीं करने देंगे–ग्राम प्रधान
न्याय की उम्मीद लेकर पीड़िता अपने पति के साथ आज जिलाधिकारी की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर यूपी में योगी बाबा का शासनकाल है और उनके लाख प्रयासों के बावजूद भी यूपी में दबंगों का कहर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है और जिम्मेदार लोग भी आराम से कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के निवासी सुनैना देवी प्रधान पत्नी वीरेंद्र शिवहरे ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह वर्तमान में ग्राम चुरियानी की ग्राम प्रधान हैं।जहां ग्राम प्रधान ने बताया कि बगल के गांव समियाना के रहने वाले मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह पीड़िता व पीड़िता के पति से ग्राम पंचायत (प्रधान) चुनाव से रंजिश मानते हैं।जहां करीब डेढ़ वर्ष से उक्त मुन्ना सिंह पीड़िता व उसके उसके पति को काफी परेशान करते रहते हैं कि प्रधानी का रूपया मुझको दो नहीं तो तुमको जान से मार देंगे।पीड़िता ने बताया कि दबंगों के द्वारा आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं।पीड़िता ने बताया कि कल दिनांक 08/11/2022 को समय लगभग 06:30 बजे के आस पास शाम को गांव के अड्डे के पास उक्त मुन्ना सिंह मेरे पति को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मुझको पैसा दो नहीं तो प्रधानी नहीं करने देंगे।इस बीच पीड़िता के पति वीरेंद्र शिवहरे अड्डे से अपनी जान बचाकर नहीं भाग जाते तो कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती जहां पीड़िता ने यह भी अंदेशा लगाया कि पीड़िता के पति की हत्या भी हो सकती थी।जहां आज पीड़िता अपने पति के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई तथा उक्त दबंगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की और पीड़िता ने यह भी कहा कि उसको और उसके पति को उक्त लोगों से जान माल का खतरा भी है।।