खागा (फतेहपुर) भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में किसानों की मासिक बैठक आहूत किया। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। और मांग किया।
खागा तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की मासिक बैठक करते हुए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने उप जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि गेहूं खरीद क्रय केंद्र में किसानों का गेहूं खरीदा जाए व दलालों को क्रय केंद्र से बाहर रखा जाए। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस किए जाएं। धाता ब्लाक के पलवा हार गांव में खाद के गड्ढों को कब्जा करके ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण गिरजा शंकर पुत्र शिवनंदन ने किया है उसे अविलंब मुक्त कराया जाए। ग्राम गुरसण्डी के चकबंदी लेखपाल अनुपम शिवहरे को तत्काल हटाया जाए। उक्त लेखपाल द्वारा गांव में पट्टे के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। गुरसण्डी गांव में शौचालय निर्माण मेंं हुई धांधली के संबंध में जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उसे शीघ्र निस्तारण किया जाए। ग्राम जगजीवनपुर मजरे ब्राहिमपुर में किसानों के ऊपर फर्जी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसको समाप्त किया जाए। स्वयं ग्राम सभा में बिजली की तार खिंचवाई जाए जिससे किसानों को बिजली की सुविधा मिल सके । ग्राम अलीपुर में 60 मीटर में मानक विहीन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है उसकी जांच कराई जाए।ब्लाक ऐरायां के कल्यानपुर कसार में सुरेश पुत्र रामधनी द्वारा सरकारी खाद के गड्ढों में अवैध कब्जा किया गया है। उसे अभिलंब हटाया जाए।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता आबादी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह, अजीम सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष, अखिलेश को तहसील उपाध्यक्ष, राम शरण सिंह तहसील महासचिव, छोटेलाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष विजयीपुर, धीरेंद्र सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष विजयीपुर, राधेश्याम सिंह, शिवा सिंह ,श्री राम, महेंद्र ,रणजीत सहित अन्य किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here