फतेहपुर
मामला उजागर होते ही वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
जुर्माना लगाकर विभागीय कार्यवाही में जुटा विभाग
कार्यवाही के बाद कटान माफियाओं को दिया गया सक्त संदेश।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
हथगांम थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित वृक्षों की कटान की सूचना पर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ला द्वारा फिर एक बार कार्यवाही कर कड़ा संदेश देने का किया गया है। जानकारी अनुसार आपको बता दें हथगांम क्षेत्र में प्रतिबंधित वृक्ष के कटान की तस्वीरें लगातार वायरल हो रहीं थीं जहां कटान को लेकर बड़े सवाल भी खड़े हो रहे थे।इस दौरान कटान की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्रीय वन दरोगा को आदेशित कर कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया। जहां आदेश के बाद ठेकेदार पर जुर्माना लगाकर विभागीय कार्यवाही भी की गई। वहीं क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ला द्वारा पर्यावरण बचाने को लेकर मुहीम चलाए जाने की जानकारी दी गई जहां उन्होंने बताया की हथगांम क्षेत्र में 2 टीमें गठित की जाएंगी जहां दिन और रात के अंधेरे में भी कटान माफियाओं पर नजर बनाए रखा जाएगा और वृक्ष कटान की सूचना पर तत्काल मौके पर पंहुचकर कार्यवाही की जाएगी।