खागा/फ़तेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिरहार गांव में घर के अंदर मिठाई बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से घर मे आग लग गई। जिससे घर के अंदर रखा गृहस्थी व दहेज का सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार अहमद गंज तिरहार गांव निवासी भोंडा पुत्र मलखे की बेटी रुचि की शादी बांदा जिले व कमासिन थाने के कठार गांव में तँय की थी। गुरुवार को बारात आनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। बारात आने के ठीक एक दिन पहले बुधवार देर रात घर के अंदर हलवाई गैस सिलेंडर की मदद से मिठाई बना रहे थे। तभी गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई। जिसने आस पास रखे दहेज के सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। पूरा घर जलने लगा।
घर के सभी लोग चीख पुकार करते हुए बाहर की ओर दौड़े चीखपुकार सुन व घर के अंदर से उठ रही आग की लपटों को देखकर घटना स्थल की ओर दौड़े पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दमकल व पुलिस विभाग को देते हुए आग बुझाने का स्वयं से प्रयास शुरू किया। आगजनी की सूचना पाकर किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा गृहस्थी व दहेज के सामान समेत अनाज नगदी व जेवरात जलकर खाक हो गया। शादी वाले घर की खुशियां गम के आंसुओं में तब्दील हो गईं। ग्रामीणों द्वारा आगजनी की त्वरित सूचना देने के बावजूद भी दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझने के घण्टो बाद तक मौके पर नहीं पहुँची। जिसके प्रति ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
हलांकि आगजनी की सूचना पाते ही एसडीएम अतुल कुमार सीओ ब्रजमोहन राय व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर राजस्व टीम से नुकसान का आंकलन कराते हुए भुक्तभोगी गरीब किसान को सांत्वना देते हुए तत्काल आर्थिक सहायता मुहैय्या कराये जाने समेत हर सम्भव सरकारी मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
भुक्तभोगी किसान बेहद गरीब है। जो कि खेत बटाई पर ले मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।
जो कि कर्ज लेकर बेटी की शादी कर रहा था।
भुक्तभोगी किसान व उसके स्वजनों के चेहरों में आगजनी के हादसे के तुरन्त बाद कल आने वाली बारात के खाने पीने व विदाई के वक्त देने के लिए दहेज आदि के इंतजाम को लेकर चिंता की लकीरें उभरने लगी।
जो कि बेसुध हो भगवान की ओर निहारते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here