-अपनी ही घोषणा पर अमल नहीं कर रहे सीएम-लालू प्रसाद
आज समाचार सेवा
खागा/फतेहपुर,24 अगस्त
ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में विकास खंड मुख्यालय हथगाम में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में जॉब चार्ट में कार्य योजना, सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमति से करने एवं एच आर पॉलिसी लागू करने संबंधी मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक लागू नहीं हो सकी हैं।मांग है कि हिमाचल प्रदेश,राजस्थान,मध्य प्रदेश की तरह वेतनमान तथा मानदेय में बढ़ोतरी की जाय।ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा आरक्षित किया जाय।मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाय एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाय।कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना में भी मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय।ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाए।ग्राम रोजगार सेवकों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने,पदनाम ग्राम विकास सहायक करने एवं पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय का भुगतान करने की भी मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू नहीं कर रहे हैं।
हथगाम संवाददाता के अनुसार लालू प्रसाद अध्यक्ष के नेतृत्व में हफीजुर रहमान,रामबाबू सिंह,दीपक तिवारी,जितेंद्र कुमार,अद्वेष कुमार,मंजू देवी,जेबा सिद्दीकी,मुकेश कुमार,आदेश कुमार,ललित मौर्य,कमल सिंह,नवरंग सिंह,रमेश चंद्र,अंशुमान सिंह,मूलचंद,वीरेंद्र कुमार,प्रकाश कुमार,महेंद्र कुमार,राजेश यादव,योगेंद्र कुमार,नीतू देवी,अशोक कुमार,प्रतिभा कैथल,जसवंत सिंह,सच्चिदानंद मौर्य, सुमन देवी,अनीता देवी,नीतू देवी, सुनील कुमार,रिजवान अहमद,सरवन लाल,घनश्याम मौर्य मीता देवी,प्रदीप मौर्य,अरुण यादव,राजकुमार,मनोज द्विवेदी,सोनेलाल,रघुवीर प्रसाद,श्याम बाबू सहित बड़ी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
वृद्धा पेंशन के लिए खाता लिंक कराएं-दीपक
खागा।,
एडीओ समाज कल्याण ऐरायां एवं हथगाम दीपक कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों विकास खंडों में वृद्धावस्था पेंशन के खातों का बैंक में लिंक नहीं होने से त्रैमासिक किस्त रोक दी गई है।उन्होंने बैंक खाता लिंक करने का अनुरोध किया है है।
बताया गया कि हथगाम विकास खंड में वर्तमान समय में 6931 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है जिनमें से 3042 लाभार्थियों का एनपीसीआई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया के अंतर्गत बैंक खाता लिंक नहीं होने से त्रैमासिक किस्त रोक दी गई है।इस संबंध में सूची ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक को दे दी कर दी गई हैं।उन्होंने अनुरोध किया है कि सभी लाभार्थी बैंक खाता एनपीसीआई को लिंक करा लें।इसी प्रकार ऐरायां विकास खंड के अंतर्गत 4161 लाभार्थी हैं जिनमें 1734 लाभार्थियों की त्रैमासिक किस्त को बैंक खाता लिंक नहीं होने के कारण रोकना पड़ा है।