जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की शहादत पर नमन करते हुए अमर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। परिषदीय स्कूलों के बच्चे भारत के नक्शा बनाकर पंक्ति में खड़े थे, स्कूली बच्चे महापुरुषों की मनमोहक छवि बनाये हुए थे।जो आजादी की सुन्दर तस्वीर दिखा रहे थे। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन सभागार के लिए रवाना किया। जहां पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये ।
जिलाधिकारी ने अमर शहीदों के द्वारा किए गए बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान को सदैव संजोए रखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से ऐसे अमर शहीदों की वीर गाथा को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। अमर शहीदों से प्रेरणा लेते हुये देश का प्रति समपर्ण भाव रखे और इसकी सुगंध युवा पीढ़ी व आगे वाली पीढ़ी में भी फैलाये। सुन्दर भारत निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करे, इसे दीपक की रोशनी की तरह बच्चों में फैलाये। इस प्रकार के कार्यक्रमों प्रस्तुत करने के लिए बच्चों को साधुवाद दिया और उनसे अपने ऐतिहासिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में दो दिवसीय ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में परिषदीय विद्यालयों पर नाटक,नृत्य, चित्रकला, निबन्ध, रंगोली कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खुशबू देवी, परिषदीय विद्यालय कुम्भीपुर विकासखंड हथगाम- नाटक प्रतियोगिता में प्रथम,सौरभ परिषदीय विद्यालय मुरादपुर विकासखण्ड मलवा- नाटक-द्वितीय, कृष्णा बाजपेयी परिषदीय विद्यालय उमरपुर विकासखण्ड भिटौरा- नाटक-तृतीय,ऋषभ परिषदीय विद्यालय जगदीशपुर विकासखंड देवमयी -नृत्य -प्रथम, बीनू देवी परिषदीय विद्यालय विरधौलपुर विकासखण्ड धाता -नृत्य-द्वितीय, विक्टोरिया परिषदीय विद्यालय भैरवाकला विकासखण्ड ऐराया- नृत्य-तृतीय, शिवानी यादव परिषदीय विद्यालय छिछनी विकासखण्ड हसवा- रंगोली-प्रथम, मयूरी परिषदीय विद्यालय प्रेममऊ कटरा विकासखंड असोथर -रंगोली-द्वितीय, अभय शुक्ला परिषदीय विद्यालय टिकरीमनैटी विकासखण्ड खजुहा -रंगोली-तृतीय, राज सिंह परिषदीय विद्यालय माधवपुर विकासखण्ड तेलियानी -चित्रकला-प्रथम, खुशी देवी परिषदीय विद्यालय विकासखंड अमौली- चित्रकला-द्वितीय, पायल देवी परिषदीय विद्यालय सुदनपुर विकासखंड विजयीपुर- चित्रकला-तृतीय, मुमताज -आस्ति नगर फतेहपुर निबन्ध-प्रथम, प्रनिता सिंह विरधौलपुर विकासखंड धाता- निबंध-द्वितीय, शिखा देवी परिषदीय विद्यालय वहिदपुर विकासखंड बहुआ- निबंध-तृतीय पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आई0एस0 श्री नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी श्री विनय कुमार पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्कूली बच्चे, सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here