खागा/फतेहपुर
✍️फतेहपुर जंनपद की कोतवाली क्षेत्र खागा के बहलोलपुर ऐलई गांव में लब जिहाद का मामला सामने आया है। गांव के ही एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू विरादरी की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर फिल्मी स्टाइल से रात्रि में भगा ले गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दबिश देना शुरू कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडित पिता ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 9 अपैल 2022 दिन रविवार को रात्रि समय लगभग11.45 बजे गांव का ही मुस्लिम बिरादरी के शोएब उर्फ सेबू पुत्र मोहम्मद खान मेरी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है।साथ मे मेरी पत्नी के जेवर पायल बा सोने की जंजीर भी साथ ले गया नाबालिक, यूवती और शोएब उर्फ शेबू के भगाने में गांव के रहने वाले सहयोगी नूरजहां पुत्री मोहम्मद नवाब,सुहैल, सलमान पुत्र नवाब व कल्लू पुत्र हलीम भी शामिल थे। मैंने अपनी पुत्री को बहुत खोजा लेकिन कहीं पता नहीं चला।वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु दवि से दी जा रही है।वही क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बहलोलपुर एल आई गांव निवासी रामआसरे द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर मिली हुई है। जिसका कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। और उन्होंने बताया कि लड़की के यहां पहले से भी लड़के का आना जाना था। लड़की के बरामदगी को लेकर संदिग्धों को हिरासत में लेकर प्रयास किया जा रहा है। और शीघ्र ही लड़की को बरामद किया जाएगा।
खागा संवाददाता – राजेश यादव