–
-खखरेरु। फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव निवासी फेरन नाई पुत्र राम गुलाम नाई, उम्र लगभग 50 वर्ष मंगलवार की साम अपने घर से आटा लेने चक्की के लिए निकला था। उसी दौरान दो नवयुवक एक बाईक में सवार सामने से तेज रफ्तार से आ रहे थे और जैसे ही साईकिल सवार बुजुर्ग के पास पहुंचे तभी पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति रोड में गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद आस पास के लोग पहुंचे उसी दौरान मौका पाकर बाइक छोड़कर दोनों नवयुवक भाग गये मार्ग में ख़डी 112 नंबर आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को पीएचसी लेकर गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। परिजनों ने बताया की बाइक सवार दोनों नवयुवक बगल के गांव डड़िया के रहने वाले है। जो घटना के बाद मोटर साईकिल छोड़ मौके से फरार हो गए है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।