फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर नाका के समीप स्थित शिव प्रसाद त्रिपाठी क्लिनिक पर इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थानां क्षेत्र के बुधाईयापुर गाँव निवासी राम रतन की 30 वर्षीय पत्नी सरोज देवी की 17 मार्च शाम 5:00 बजे अचानक तबियत खराब हो गई। तो उसके परिजन इलाज के लिए उसको राधा नगर थानां क्षेत्र के शादीपुर नाका के समीप स्थित शिव प्रसाद त्रिपाठी क्लिनिक इलाज के लिए लेकर गए। जहाँ डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान महिला की हालत और ज़्यादा खराब हो गई। मरीज़ के परिजन वहां से उसको जिला अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत महिला को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चारी हाउस मे रखवा दिया।

वही साथ आये मृतिका सरोज देवी के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया बीती शाम 5:00 बजे शादीपुर नाका के समीप स्थित डॉ० शिव प्रसाद त्रिपाठी के क्लिनिक में मरीज़ सरोज देवी को दिखाने गए जहाँ डॉ० त्रिपाठी ने बिना जाँच किए एक इंजेक्सन लगा दिया। उसके बाद सरोज देवी की तबीयत बहुत ज़्यादा खराब हो गयी और वह बेहोश हो गयीं। उसके बाद डॉ० ने दूसरा इंजेक्सन लगाकर मरीज़ सरोज देवी को जिला अस्पताल लेकर चलने की बात करते हुए खुद मौके से फरार हो गया। हम लोग ई-रिक्से से मरीज़ को अस्पताल लेकर आये तो यहां डॉक्टर ने जाँच कर मृत घोषित कर दिया। हमारे मरीज़ की मौत डॉ०शिव प्रसाद त्रिपाठी के गलत इंजेक्सन लगाने से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here