संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
रामनगर/बाराबंकी तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम मझौनी निवासी कोमल प्रसाद उर्फ सिध्दार्थ तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी जो समाज सेवी माने जाते हैं उनके द्वारा मझौनी मोड़ पर सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का किया स्वागत। जनता का कहना है कि सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दोनों लोग मिलकर कर सूरत गंज चौकी के आंख अस्पताल का उद्घाटन समारोह में जा रहे थे समाज सेवी कोमल प्रसाद उर्फ सिध्दार्थ तिवारी को मालूम हुआ कि आज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे हैं समाज सेवी तिवारी ने बड़ी धूमधाम से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का किया स्वागत सम्मान में सामिल भोलानाथ सिंह महादेवा निवासी,पूरन शुक्ला, साथ में तमाम ग्राम वासी गण स्वागत सम्मान में सभी लोग सामिल रहे।