– डीआई.जी. एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं. 2 पटेल नगर के निवासी रामरतन उर्फ बुद्धू चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में रामरतन उर्फ बुद्धू चौधरी ने कहा है कि इन्द्रा पेट्रोल पम्प के आस पास गौर पुलिस के सहयोग से चरस, स्मैक, गाजा आदि की बिक्री करायी जाती है। उसका छोटा भाई राजू वर्मा भी नशे का शिकार है। उससे गत 8 सितम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर चरस, स्मैक, गाजा आदि की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया था। उसके पत्र को गंभीरता से लिया गया और पुलिस ने प्रकाश विश्वकर्मा और पंकज पुत्र राम गोपाल का चालान कर दिया।
पत्र में रामरतन उर्फ बुद्धू चौधरी ने कहा है कि पुलिस द्वारा प्रकाश विश्वकर्मा और पंकज पुत्र राम गोपाल का मामूली धाराओं में ही चालान क्यों किया गया जब वह इसकी जानकारी करने बभनान पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिस वालों ने कहा कि 5 हजार रूपया दो वरना तुम्हें भी फर्जी मुकदमें में फंसाकर तबाह कर देंगे। रामरतन उर्फ बुद्धू ने भय बश पुलिसकर्मी राजेन्द्र यादव को 5 हजार रूपया भय बश दे दिया। पुलिस ने चरस, स्मैक, गाजा आदि की बिक्री मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की जगह उसके नशेडी भाई राजू वर्मा को हथियार बनाकर उसके विरूद्ध बीएनएस की धारा 115 (2), 126 (2), 352, 315 (2) मारपीट, गाली गलौज का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जिससे वह चरस, स्मैक, गाजा आदि की बिक्री मामलों में पुलिस की शिकायत न करे। रामरतन उर्फ बुद्धू चौधरी को भय है कि गौर पुलिस उसे किसी अन्य मामले में फंसाकर उसे और उसके परिवार का उत्पीड़न करा सकती है। उसने पूरे मामले की जांच कराने, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here