संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी।
राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र से 4 किलोमीटर की दूरी पर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर है।यहा दर्शन करने के लिए बहुत दूर जलाअभिषेक करने के लिए शिव भक्त आते हैं और जो शिव भक्त सच्चे मन से जो मागा है उसे इस दरबार में मिला है। ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 48 करोड़ रूपए जारी होने के बाद कारीडोर बनाने के लिए लगभग 80% परसेंट लोग महादेवा के सरकार के पक्ष में बैनामा कर दिया। अब लगभग कुछ लोगों के बैनामा होने बाकी है।वह जल्द से जल्द बैनामा करा लिया जाएगा। कुछ जिला के अधिकारी का कहना है कि महादेवा पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास लगभग 26नवबर को शिलान्यास करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बुलाने की संभावना है।