बस्ती। कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने परिवहन मंत्री से मांग किया है कि जिला मुख्यालय से दूर के नगर पंचायतों को जोड़ने के लिये परिवहन बसों की सिटी बस सेवा शुरू किया जाय।
पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि गायघाट, बनकटी, बभनान, रूधौली, मुण्डेरवा आदि नगर पंचायतें जिला मुख्यालय से दूर है और परिवहन की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यदि इन रूटोें पर सिटी बस सेवाओं का संचालन कराया जाय तो लोगों को सुविधा होगी। निजी वाहन टेम्पो, टैक्सी आदि मनमाना किराया वसूलते हैं और समय पर पहुंचाते भी नहीं। अप्रशिक्षित चालकों के कारण दुर्घटनाआंे का खतरा बना रहता है। उन्होने यह भी मांग किया कि रेलवे स्टेशन से ओपेक चिकित्सालय, मेडिकल कालेज होते हुये कचहरी तक सिटी बस सेवा शुरू किया जाय। इससे लोगोें को आवागमन में जहां सुविधा होगी वहीं परिवहन विभाग के आय में भी वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here