हथगाँव ब्लॉक से ऐरायाँ ब्लॉक का चार्ज लेते ही लेखपाल का शुरू हो गया नया खेला,
ऊँचावापर मजरे सुल्तानपुर घोष प्रधान व हल्का लेखपाल अतुल कुमार की सांठ – गांठ से ग्राम समाज की भूमि पर होने लगा निर्माण
बंजर,ग्राम समाज की भूमि पर महीनों से रूका अवैध मकान को चार्ज लेते ही शुरू करा दिया – सुल्तानपुर घोष के हल्का लेखपाल
आख़िर जिस काम को पूर्व लेखपाल ने ग्राम समाज बता क़र अवैध मकान निर्माण कार्य था रुकवाया, नए लेखपाल चार्ज लेते ही कैसे क़र दिया वैध,
सूत्रों का मानना है, कि लेखपाल महोदय को चढ़ावा दो अवैध काम भी हो जायेगा वैध
हल्का लेखपाल अपने साथ रखते हैं दो कारखास जिनसे करते है सेटिंग – गेटिंग
सूत्रों की माने तो ज्यादातर मामलो में लेखपाल और ग्राम प्रधान को पैसे नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को जीएस की भूमि बताकर हो रहे कार्यों में डालते हैं रूकावट,
लेखपाल को पैसे मिलतें ही पुलिस को नहीं लगता भनक, शुरू हो जाता है वही जीएस में निर्माण कार्य
आख़िर कब तक घोष पुलिस को ग्राम प्रधान व लेखपाल करते रहेंगे गुमराह