बाराबंकी। थाना बदोसराय के अशर्फीलाल मॉन्टेशरी स्कूल में शुक्रवार को आल इण्डियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन की तहसील स्तरीय मासिक बैठक संपन्न हुई।जिसमें पहुंची जिला कमेटी का तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर यश प्रताप सिंह सहित अन्य पत्रकार साथियों ने जोरदार स्वागत किया।बैठक के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कुछ नए पत्रकार साथियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। जिसके बाद बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने संगठन में संख्या बल बढाने पर विशेष जोर दिया। वही संगठन के जिला महामंत्री शोभित शुक्ला ने सभी पत्रकारों से स्वच्छ, एवं साफ सुथरी छवि के पत्रकारों को संगठन के साथ जोड़ने व ईमानदारी से अपना काम करने की सलाह दी। जिला कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने पत्रकारों से आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी एकता बनाए रखना है। जिला महासचिव सरदार परमजीत सिंह बाबा ने भी पत्रकारों से एकता एवं अखंडता बनाए रखने पर जोर दिया। इसीतरह कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में एकता की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में भविष्य में संगठन की तरफ से होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत जल्द संगठन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें आप सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनिल कनौजिया ने कहा कि एकता में वह शक्ति है जिसके आगे बड़े-बड़े नतमस्तक हो जाते है। हम तो चौथा स्तभ है, लेकिन अपनी गरिमा बनाए रखना चाहिए । इस मौके पर तहसील मीडिया प्रभारी चंद्रेश, कोषाध्यक्ष दीपक उपाध्यक्ष रामपाल मौर्य विपिन वर्मा महामंत्री मनोज शुक्ला अबू हुजैफा मंगल यादव मुकेश यादव सतीश सचिन विशेष प्रीति संगठन मंत्री रीता देवी, प्रीती ,बब्लू,राजितराम आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here