थरियांव थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के सुने घर में हुई थी चोरी ऐसे दर्जनों चोरी का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलन्द

थरियांव/ सिंघम की तरह तेज़ तर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल कर रहे हैं ताबड़ तोड़ तबादले और चोरी व जैसी घटनाओं का खुलासा वहीं थरियांव पुलिस दर्जनों अज्ञात चोरों द्वारा की जाति हैं चोरी लेकीन पुलिस सिर्फ जांच पड़ताल करती रह जाति हैं और बेधड़क बदमाश दूसरी चोरी की घटना को दे देते हैं अंजाम ऐसे दर्जनों चोरी हो चुकी हैं थाना थरियांव क्षेत्र में जिसका पुलिस खुलासा नहीं करपा रही हैं थाना थरियांव में चोरों का आतंक दर्जनों चोरी का खुलासा नहीं होने से थाना क्षेत्र में चोरों का रहता है आतंक जारी आखिर थरियांव पुलिस क्यों रहती है चोरों पर मेहरबान थाना से चंद कदमों दूर पर हो जाती हैं चोरी और थरियांव पुलिस कुंभकर्णी नीद मे सोती रहती है की यह के थरियांव थाना क्षेत्र में ऐसी दर्जनों चोरियां हैं जिनको पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देती रही है पर एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है आपको बता दें कि बीती रात को थाने से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बरन उर्फ मनीष भाई जो की जीटी रोड पावर हाउस थरियांव में रहते है 08/10/24 को अपने परिवार के सात ससुराल पिलखनी चले गए थे तभी रात्रि करीब 11, य 12 बजे के क़रीब अज्ञात चोरों ने घर के ऊपर छत से आंगन का जाल खोल कर घर के अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने व चांदी की जेवरात सहित नगद पैसे लेकर हुई मैके से फरार चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब 9/10/24 को वापस लौट कर आए तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला तुरंत थाने में सूचना दी थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर मौके का जायजा लिया 10/10/24को श्याम बरन उर्फ मनीष भाई ने लिखित तहरीर दी जिसका मुकादम पंजीकृत भी हो गया है
लेकिन थरियांव पुलिस चोरी का मुकादम पंजीकृत करने के बाद भी 24 घण्टे में नहीं लगा पाईं अहम सुराग खुलासा करने में थरियांव पुलिस नाकाम साबित हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here