- समाजसेवा एवं साहित्य के लिए मिला है पुरस्कार
•दत्ता मेघे विश्वविद्यालय, वर्धा से एम.डी. कर रहे हैं डॉ. विकास चौरसिया
जनपद की माटी के फतेहपुर मटिहा गांव के निवासी डॉ. विकास चौरसिया को लखनऊ की एक सामाजिक संस्था द्वारा उनके समाज सेवा एवं साहित्यिक कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
डा. विकास ने बताया कि ये उनका समाज सेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में चौथा सम्मान है इसके पहले भी राष्ट्र गौरव सम्मान, भारतीय मानवता पुरस्कार एवं स्टार इंडिया पर्सनालिटी सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
डा. विकास चिकित्सा सेवा से इतर लगभग 7 सालों से लगातार गरीब बच्चों की शैक्षणिक सहायता एवं उन्हें मार्गदर्शित करने का कार्य कर रहे हैं एवं साथ ही साथ साहित्य के क्षेत्र में 2 किताबें भी लिख चुके हैं, 2020 में उनकी प्रकाशित पुस्तक ‘ये दिल चाहता है’ में प्यार एवं आयुर्वेद पर लिखे गए उनके गीत व मुक्तक युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुए हैं।
डा. विकास ने कहा कि ये सम्मान मेरे माता-पिता, गुरुजनों एवं समस्त शुभचिंतकों को समर्पित है।