टिकैतनगर बाराबंकी आज दिनांक श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के पश्चात आज शपथ के दौरान आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के जी के अगवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर पंचायत मे एलसीडी लगवा कर लोगो को शपथ ग्रहण दिखाने का कार्य किया गया और साथ ही मीठा खिला कर लोगो जागरूक किये साथ ही बड़े ही धूम धाम से अनेक प्रकार के गोले व सुरसुरिया व धन्यचक्का भी जलवाये गए इस मौके पर कृपाशंकर शुक्ला सचिन कौशल लक्मन तिवारी बंटी जैन राजकुमार पांडेय हरीश बिहारी अमित मौर्या मुन्नू हलवाई राकेश शुक्ला अरुण द्विवेदी निर्मल पांडेय विजय गुप्ता सत्यम गुप्ता सपन जैन सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे