संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

मुख्य वक्ता के रूप में आरएलबी स्कूल की प्रधानाचार्य मुदिता पाठक ने संस्कार और कुटुंब प्रबोधन पर विचार रखे। कुटुंब प्रबोधन और संस्कार आज की युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है।मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अस्मिता सिंह ने कहा कि बेटियों को समाज में निडर और निर्भयता के साथ हर मुश्किल से लड़ने का संदेश दिया व अपने राष्ट्र और धर्म के लिए सजग रह कर आगे बढने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मातृशक्ति जिला संयोजिका सुमन श्रीवास्तव ने धर्मांतरण व जिहाद पर बेटियों को सचेत किया।कार्यक्रम दुर्गावाहिनी जिला सहसंयोजिका लीना श्रीवास्तव के संयोजन एवं जिला उपाध्यक्ष सुषमा शर्मा के संचालन में संपन्न हुआ। इस मौके पर आरएलबी के प्रबंधक राम किशोर शुक्ला,विहिप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,ज़िलाध्यक्ष बृजेश वैश्य,जिला मंत्री राहुल कुमार,नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,मंत्री अभिनव रस्तोगी व सहमंत्री गौरव गुप्ता सहित सैकड़ो माताएं बहनें उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here