बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास खंड के नेवरी गाड़ा कुसतौर गांव की महिलाएं मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंचीं और डीएम को प्रार्थना पत्र देकर राशन की दुकान का आवंटन ग्राम पंचायत में करने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि राशन लेने के लिए उन्हें चार किमी दूर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान का लाइसेंस अनियमितताओं के चलते निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद दुकान को चंदो से अटैच कर दिया गया है। अब उन्हें राशन के लिए दूर जाकर परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि 7 अक्टूबर को पंचायत भवन में ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी की खुली बैठक हुई थी, जिसमें सरकारी राशन की दुकान के आवंटन का अनुरोध किरन देवी के नाम पर किया गया। हालांकि, ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार कोटे की दुकान का आवंटन पहले वरीयता समूह के सदस्यों को दिया जाएगा। महिलाएं इस पर चिंता जताते हुए बोलीं कि ग्राम पंचायत समूह का कोई सदस्य नहीं है, जो दुकान का संचालन कर सके। ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंड पीठ के 24 मई 2021 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस आदेश के अनुपालन में ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान का आवंटन आवश्यक है।
उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि किरन देवी के पक्ष में राशन की दुकान का आवंटन किया जाए। इस दौरान शिवकुमार गौतम, सरिता, मंजू, सीमा, इंद्रमती, रीता देवी, लालती, इसलावती, पुष्पा, मीना देवी, लालती, शोभा, दुलारी, सोनमती समेत अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here