खागा /फतेहपुर प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।आज अपने प्रतिभा और टेलेंट के बलबूते पर जनपद फतेहपुर नहीं तहसील खागा सहित विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम सभा उमरा निवासी विजय शर्मा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इन्होंने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि श्री श्री 1008 खड़ेश्वर धाम डलमऊ और अयोध्या मठ का महंत मनोनीत किया गया है।महंत मनोनीत के उपरांत उनका नाम गणेश दास महराज रखा गया है।
श्री श्री 1008 खड़ेश्वर धाम डलमऊ रायबरेली और अयोध्या के महंत विजय शर्मा उर्फ गणेश दास महराज ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि धाम के वह प्रमुख हैं। साथ ही साथ उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। और इन्होंने बताया कि प्रत्येक अमावस्या को अखंड रामायण का पाठ होता है। जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता है।तथा इन्होंने बताया कि गुरू खड़ेश्वर महराज खड़े होकर 14 वर्षों तक तपस्या करने के बाद खड़े खड़े समाधि लिया था। और इन्होंने बताया कि धाम की जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। उन्हें मैं पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा। और मुझे सपने में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन हुए थे।इस कारण से आज उन्ही की अनुकम्पा से मुझे सर्व सहमति से मठ में नामकरण गणेश दास जी रखा गया है।तथा इन्होंने बताया कि देश हित और समाज के लिए ईश्वर से हमेशा प्रार्थना करता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here