• प्रतियोगिता में परिषदीय शिक्षक ही कर सकेंगे प्रतिभाग
  • बैठक में भाग लेते आयोजक व टीमों के लोग।
    फतेहपुर। आगामी चौदह जनवरी से बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन के तत्वाधान में होने वाली प्रोफेशनल टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन-2 को सफल बनाए जाने के लिए बुधवार को समस्त टीमों के मालिक, कप्तान, उप कप्तान एवं आयोजक मंडल के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बताया गया कि प्रतियोगिता में सिर्फ परिषदीय शिक्षक ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी लोगां ने अपने-अपने विचार आमंत्रित किए। बैठक का संचालन कर रहे पंकज पासवान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन शहर के आठ प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के माध्यम से कराया जा रहा है। इन प्रतिष्ठानों में माया श्याम रेस्टोरेंट, फिट बॉय शॉप, एचडीएफसी बैंक, देवा स्पोर्ट, त्रिवेदी इंस्टिट्यूट, रिलायबल कम्प्यूटर इंटरप्राइजेज, फॉर प्ले, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, ओमनी स्पोर्ट्स पॉइंट शामिल है। बैठक में आयोजक मंडल से हिमांशु कैथल, देवेंद्र द्विवेदी, प्रशांत सिंह, आशीष, मनोज, आकाश, सुनील, अमिताभ, शुभम, रंजीत, महेंद्र, सुमित, दिलीप, आदित्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here