बिना इलाज के अस्पताल से स्टाफ ने किया बाहर,आरोप लगाकर परिजनों ने काटा हंगामा

डीएम और सीएमओ को दिया प्रार्थना पत्र,जांच के बाद कार्यवाही का सीएमओ दिया भरोसा

फतेहपुर शहर के हरिहरगंज मोहल्ला के रहने वाले रवि पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र एसडीएम और सीएमओ को देते हुए आरोप लगाया कि 28 जनवरी को मेरी बेटी भूमि पांडये 7 वर्ष को बुखार आने पर चांदनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।30 जनवरी की रात में बेटी को अस्पताल के स्टाफ ने गलत इलाज कर दिया।जिससे बेटी की हालत गंभीर होने पर जब डॉक्टर और स्टाफ से पूछा गया तो अभद्रता करते हुए जबरन डिस्चार्ज कर बाहर कर दिया गया।

मैं बेटी को गंभीर हालत में लेकर कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया।सुबह जब हॉस्पिटल पहुचा तो वहां के स्टाफ ने धमकी दी।पीड़ित रवि पांडये ने कहा कि हमारी मांग है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ पर कार्यवाही की जाए।यहां पर बिना डिग्री के लोगों को रखा जाता है जोकि भर्ती मरीजों का इलाज करते है।इस मामले में सीएमओ ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here