बस्ती। समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से दिनांक 02 से 16 अक्टूॅबर 2024 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के द्वितीय दिवस आज दिनांक 03 अक्टूॅबर 2024 को समस्त व्यवसायिक वाहनों व ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का न लगा होना या मानक के अनुरूप न लगा होना तथा बैक लाईट व फॉग लाइट का मानक के अनुरूप न लगे होने वाले वाहनों के विरूद्ध सद्यन प्रवर्तन की कार्यवाही सम्पादित करते हुए ऐसे वाहनों का चालान किया गया। साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0 अथवा प्रर्व0) एवं प्रवर्तन स्टाफ द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहे क्रमशः बडेवन चौराहा, पटेल चौराहा, पालीटेक्निक चौराहा, इत्यादि स्थानों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पैम्फ्लेट अथवा लीफलेट का वितरण किया गया एवं कार्यालय में फिटनेस हेतु प्रस्तुत की गई वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की जॉच कराते हुए सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती संजय कुमार दास द्वारा वाहनों का फिटनेस किया गया।
उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती तथा समस्त परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here