फतेहपुर,, विकास खंड हसवा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत ओडीएफ गाँव बहरामपुर, छीतमपुर, भैरवा के लिए ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। हरी झंडी के दौरान ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायतों में गीला एवं सुखा और अन्य कूड़ा कचरा ई रिक्शा में डालें। गाँव के लोगों को जानकारी दिया जाए कि गाँव में इधर उधर कूड़ा कचरा न फेंका जाएं। लोगों की सुविधा के लिए शासन ने घर घर कूड़ा कचरा उठाने के लिए ई रिक्शा भेजा जा रहा है। ई रिक्शा चालक को आवाज देकर अपने अपने घरों का कूड़ा कचरा गाड़ी के पास लाकर डालें।अगर कोई भी व्यक्ति गाँव में गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। सचिव दीपक तिवारी एवं राबमाबू कुशवाहा ने बताया कि गाँव के लोगों को गीला एवं सुखा और अन्य कूड़ा कचरा को ई रिक्शा घर घर आयेगा। और जब गलियों में ई रिक्शा चालक लेकर आयेगा तो शायरन बजेगा कि गाड़ी वाला आया है, घर से निकला गीला- सुखा कूड़ा कचरा मेरे गाड़ी के अंदर डालों।गाँव का सारा कूड़ा कचरा एकीकृत ठोस अप्रविष्ट केंद्र में एकत्र किया जायेगा। समूहों की महिलाओं द्वारा कूड़ा कचरा और अन्य कचरा को अलग -अलग छटाई किया जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायतों से कचरा को ब्लॉक स्तर पर बने सेंटर में रखा जायेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, आईएसबी धर्म पाल सोनी, सचिव दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, जयकरन, एवं बहरामपुर ग्राम प्रधान भानु, छीतमपुर ग्राम प्रधान राम सिंह, भैरवा ग्राम प्रधान राकेश कुमार, राजू मौर्य, पंकज कुमार, जावेद अहमद, लाल जी, सी बी सिंह, मेवालाल, अशोक कुमार,