फतेहपुर कोटेदार संघ ने मुख्यमंत्री , उ०प्र० शासन लखनऊ को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया और जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं। कि अन्य प्रदेशों की भाति उ0प्र0 में कोटेदार का लाभांश वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश प्रदेश के तीनों संगठनों के बावन पर दिनांक 01.01.2024 से खद्यान वितरण बहिस्कार की सूचना-
कि उम्र के कोटेदार काफी समय से अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश वृद्धि के वृद्धि के लिये भांग करते चले आ रहें हैं। जैसे कि अन्य प्रदेशों हरियाणा में 200 ० कुन्टल, गोवा में 200 रु०, दिल्ली में 200 60, उत्तराखण्ड में 180 रु० प्रति कुन्टल, गुजरात में 20,000 रु० प्रति कोटेदार मानदेय दिया जा रहा है। जबकि उ०५० में अभी तक 90 रु० लाभांश का भुगतान कोटेदारों का दिया जा रहा है। लाभांश वृद्धि की
मांग को लेकर जल के प्रमुख संगतनों, उ०प्र० सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, ऑल इण्डिया फेयर प्राईज सॉप बीलर एसोशियेशन फेडरेशन तथा आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोशियेशन में दिनांक 01 जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है। कि हम उचित दर विक्रताओं का जब तक लाभांश 200 रु० कुन्टल अथवा 30000 १० प्रतिमाह मानदेय शासन द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता हम सभी उचित दर विकेतागण जनवरी 2024 खाद्यान्न वितरण से विरत रहेगें।
निर्माही उमेश त्रिवेदी जिला अध्यक्षआल इण्डिया फेयर प्राईज सॉप डीलन एसोसियेशन फेडरेशन भारत कुमार साहू
जिला अध्यक्ष/प्रदेश सह संगठन मंत्री उ०प्र० सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद विनोद कुमार विमला देवी चेतन देवी नरेंद्र पांडे रमेश गणेश मेरी लाल श्यामू सिंह योगेश नारायण वीरेंद्र बाजपेई बालवीर विनोद कुमार राजेश कुमार बृजेश कुमार शिवप्रसाद रामलाल संजय कुमार आशु सिंह भरत पटेल सहित अन्य कोटेदार मौजूद है।