महाविद्यालय में आज दिन मंगलवार को बीए के 100 छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन फोन।
थरियांव : विंध्यावासिनी कृष्ण बिहारी महिला महविद्यालय घसीपुर औरेई थाना थरियांव में प्रदेश सरकार की योजना के तहत आज मंगलवार को 100 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। उसके बाद विद्यालय महाविद्यालय की मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक व चेयर मैन डॉ अमित कुमार दुबे छात्राओं को स्मार्ट फोन देते हुए कहा कि छात्राए देश की भविष्य के निर्माता है। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्राओं के
अध्ययन को सुगम में बनाने में यह कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए है।इस अवसर पर कालेज के 100 छात्राओं को फोन वितरित किए गए। इस मौके पर श्रीमति विंध्यावासिनी दुबे,बेवस्थापाक सर्वेश कुमार दुबे, प्रबंधक चेयरमैन अमित कुमार दुबे, निर्देशक दुर्गेश कुमार दुबे,डॉ कविता मिश्र, ब्रजेश दिवेदी, डॉ कमल, आकाश कुमार, प्रतीक्षा देवी, रत्ना देवी, अंजली मौर्य, रिचा देवी, मोनी देवी, नवनीत मिश्र आलोक दुबे और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।