फतेहपुर, जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के गजईपुर निवासी सुनील पुत्र विशंभर निषाद, लव कुश पुत्र गोला निषाद सूरत पांडेसरा सदर जिला गुजरात में मजदूरी करने के लिए गए थे। लगभग दो वर्षों से सूरत में रहकर दोनों युवक मजदूरी करते थे। यह जानकारी उनके माता-पिता ने दी। लेकिन जब गुजरात पुलिस घर पहुंची तो पारिवारिक जन भयभीत होकर आने का कारण पूछा तो पता चला कि उनका बेटा सूरत में हुई 6 लाख की चोरी मैं नामजद है जिसको लेने पुलिस आई हैं ।घर के अंदर सो रहे सुनील व लवकुश को पकड़कर कर थाना जाफरगंज ले आई। जहां पूछताछ के दौरान सुनील व लवकुश ने कस्बा स्थित गोपाल ज्वेलर्स में माल बेचने की पुष्टि की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपाल ज्वेलर्स के यहां से दो अंगूठी सोने की एक सोने का लाकेट बरामद कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 35000 रुपए पुलिस ने बरामद किया है इस संबंध में जब थाना प्रभारी शैलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूरत जिला गुजरात की पुलिस आई थी सूरत में कोई चोरी का मामला इन दोनों के खिलाफ लिखा गया है। सूरत से आई पुलिस ने माल बरामदगी के साथ दो लोगो को ले गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here