मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रस्साकसी तेज हो गई है। इस रेस में हालांकि कई नाम चर्चा में हैं किन्तु मुख्य मुकाबला मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुधीर शुक्ल एवं लखनऊ मण्डल अध्यक्ष डाक्टर राजेश त्रिवेदी के बीच देखने को मिल रहा है। एसोसिएशन के लखनऊ जिला सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुधीर शुक्ल ने आज तक कोई बैठक या कार्यक्रम अपने गृह जनपद के बाहर नहीं किया, जबकि सुधीर शुक्ल द्वारा ही नियुक्त मण्डल अध्यक्ष डाक्टर राजेश त्रिवेदी ने अपने मण्डल के सभी जिलों में इकाई गठन के साथ ही विभिन्न जनपदों में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराकर लोकप्रियता हासिल की है। एसोसिएशन के फतेहपुर जिला प्रवक्ता वसीम शाह राजू ने केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की है कि यूपी के सभी जिलों के पत्रकारों के सुख दुख में साथ देने वाले डाक्टर राजेश त्रिवेदी को ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की जाये।
इसी प्रकार रायबरेली से सुधीर मिश्र, अनुराग मिश्र, प्रदीप त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, उन्नाव से संदीप अस्थाना, धर्मेंद्र शर्मा, दिलीप सविता, कानपुर से फणीन्द्र तिवारी, भुवनेश पांडेय, श्रीकांत मिश्र, शाहजहांपुर से रविंद्र सिंह, पीलीभीत से ब्रह्मपाल सिंह यादव, हरदोई से लक्ष्मीकांत पाठक, राजेश मिश्र, सीतापुर से ज्ञानेंद्र पांडेय, श्याम प्रकाश शुक्ल आदि कई जिलों के पत्रकारों ने राष्ट्रीय नेतृत्व से डा. राजेश त्रिवेदी को मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here