फतेहपुर.. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने एक तंमचा और एक कारतूस के साथ एक अधेड़ व्यक्ति को मुखबिर की निशानदेही पश्चिम बाईपास के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना थारियाव क्षेत्र के बहरामपुर गाँव निवासी 38 वर्षीय राजू उर्फ हसन पुत्र जलील कहीं वारदात करने के लिए जा रहा था। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा और कारतूस लेकर कही वारदात के लिए जा रहा है।मौके पर एस आई मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह एवं कास्टेबल विष्णु देव सिंह, दीपक सरोज पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दौड़ा कर पकड़ लिया गया। अधेड़ व्यक्ति की जब पुलिस ने तलाशी लिया तो एक 12 बोर तमंचा और एक जिंदा एक कारतूस बरामद किया गया। एस ओ आशुतोष सिंह ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त के खिलाफ 2012 और 2018 में गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। कही वारदात करने के लिए एक 12 बोर तमंचा और एक जिदा कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया है।