बस्ती। बाल विकास परियोजना कार्यालय कप्तानगंज की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कप्तानगंज के 87 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की टीम ने बच्चों में हीमोग्लोबिन,एनीमिया, बुखार सर्दी खांसी आदि के जांच किया एवं दवा वितरण किया।
सीडीपीओ मिथलेश बौद्ध द्वारा बच्चों को संतुलित भोजन,खानपान और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य सेविका सुधा यादव लिपिक रविकांत सिंह,स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर गिरजेश आर्य, डॉक्टर आलोक व कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन, वेद प्रभा,सुधा वर्मा, रोली सिंह,रीना कुमारी,शीला यादव,निशा शुक्ला,राज कुमार सहित छात्राएं मौजूद रही।