बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा बीएनसएस से सम्बंधित अभियुक्ता किरण पत्नी बब्लू निवासी सारही थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को जीआईसी बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरे साथ एक महिला गुड़िया उर्फ करियाई पत्नी छेदी राम हरिजन पता मीरगंज थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर तथा गुड़िया के साथ एक और महिला थी जिनका नाम पता मुझे नहीं मालूम है लेकिन उसको गुड़िया पहले से जानती पहचानती है मै परसों हम तीन लोग एक साथ आए हुए थे हम तीनों लोग सबसे पहले रोडवेज तिराहे के पास से टेंपो में बैठे थे कि वहीं से एक महिला अपने गोद में लिए हुए बच्चे के साथ बैठी थी हम लोग कटेश्वर पार्क पहुंचते उस महिला के पैरों को कुचलने लगे तथा उसके बच्चे को भी छीनने लगे इतने में वह महिला भ्रमित हो गई और उसकी चेन मैंने गले से तोड़ लिया और उस महिला के महिला अस्पताल पर उतरते ही हम लोग वहां से आगे बढ़ गए जिससे मैं तथा गुड़िया कुछ दूर आगे जाने पर एक स्कूल के पास उतर गए और गुड़िया के साथ वाली दूसरी महिला अस्पताल की ओर चली गई इस प्रकार हम लोग ऑटो में बैठी महिलाओं से उनके गले में पहने चैन निकाल लेते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा थाना कोतवाली, कांस्टेबल सौरव गौतम, कांस्टेबल रवि शंकर शुक्ला, कांस्टेबल धनंजय यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गोंड थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here