संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

बाराबंकी/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर बहुत प्रसिद्ध सीएचसी रूप में माना जाता है। लगभग समय सुबह 8व9 के बीच में जिला संवाददाता अस्पताल में अपनी बच्ची को जांच करवाने के लिए लेकर पहुंचे। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि अस्पताल में ना तो अधीक्षक मौजूद थे और ना ही इमरजेंसी में कोई अच्छे डॉक्टर भी नहीं मौजूद थे लगभग आधे घंटे तक इमरजेंसी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिला संवाददाता ने जब देखा की अस्पताल में डॉक्टर नहीं दिख रहे।तो अस्पताल के और कर्मचारियों से जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि अभी इमरजेंसी में रात में जो डॉक्टर थे वह चले गए और अपने निवास पर। और यह बताया गया की आप बैठिए जिला संवाददाता लगभग आधा घंटा इंतजार करता रहा। जब इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं आए तो अस्पताल में मौजूद वार्ड बॉय सुनील कुमार से पूछा गया। तो उन्होंने कहा की इमरजेंसी में डॉक्टर रात्रि में जिनकी ड्यूटी लगी थी वह एक घंटा पहले अस्पताल में बने निवास जा चुके हैं। अब वह नहीं आएंगे। पत्रकार ने कहा मुझे इमरजेंसी है मैं अपनी बच्ची को दिखाना चाहता हूं लेकिन किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं दिया गया बड़ी देर के बाद इमरजेंसी में कोई आया और इमरजेंसी डॉक्टर के कुर्सी के बगल बैठ करके पर्चा बनवाने का आदेश दिया। पर्चा बनकर जब उनके पास पहुंचातो उन्होंने पूछा क्या परेशानी हैतबमरीजअनन्या तिवारी ने कहा मुझे लगभग दो-तीन दिन से बुखार आ जाता है और शायद मेरे गली में सुजान टाइप की शंका लगती है। उनके द्वारा जांच ना करते हुए पर्चे में एंटीबायटीक दवा जो लिखी गई। वह लगभग एक-दो साल बच्चे के खिलाने वाली दवा लिख दी गई ।जबकि उनको यह नहीं मालूम है की जो दवा मैंने लिखी है वह लगभग 12 साल की लड़की केलिए नहीहै। जब कि पर्चे में आयु भी लिखी है। लेकिन घोर लापरवाही करते हुए एक दो साल बच्चों के खिलाने वाली दवा लिख दिया। अगर मरीज को दवा ना फायदा करें या रिएक्शन कर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा या सोचनीय विषय है। जबकि आज जनपद में माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज का आगमन है फिर भी स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल रामनगर के अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद पटेल वह वहां के कर्मचारी इतने लापरवाह वाह रे स्वास्थ्य विभाग जनता का कहना है की एक तरफ जनपद बाराबंकी के वर्तमान एमएलसी अंगद सिंह जनपद की जनता की सेवा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर जनपद बाराबंकी के लिए अपील व चर्चा करते हैं। दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर इतना लापरवाह है। इससे तो यह लगता है की ऐसी कई घर लापरवाहियां इस अस्पताल में होती है या सोचनीय विषय है अब देखना या है की सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी मरीज के साथ इसी तरह की लापरवाही करते रहेंगे कि अपने पर सुधार लाएंगे। जनता का कहना है की मैं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से अपील करता हूं की एक नजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर की ओर।

       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here