खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के कश्बा खखरेरू के रायल गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई मीटिंग का क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा बहिष्कार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को शाम चार बजे कश्बा खखरेरू के रायल गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक द्वारा आने वाले त्योहारों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सभी सम्मानित ब्यक्तयों के साथ पत्रकारों को भी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव द्वारा मीटिंग में सामिल होने के लिए संदेशा भेजा गया था मीटिंग हाल में पत्रकारों ने पहुंच कर पत्रकारों के लिए लगाई गयी कुर्सी में सभी पत्रकार बैठ गये थे उन्हें सी ओ खागा प्रगति यादव द्वारा कुर्सी से उठने के लिए कहा गया व अपना अपना आई दिखाने के लिए कहा गया इससे नाराज होकर सभी पत्रकार उठ कर मीटिंग हाल से बाहर चले आये व सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई मीटिंग के बहिष्कार का निर्णय लिया