फतेहपुर भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली एवं महिला कल्याण विभाग उoप्रo द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद फतेहपुर में घटते लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशानुसार जिला महिला चिकित्सालय फतेहपुर में नवजात बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कन्याओं को बेबी किट, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया साथ ही कन्या जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नवजात बच्चियों के अभिभावकों के साथ मिलकर केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी, साथ ही नवजात बच्चियों के अभिभावको को महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत लाभ दिलाये जाने हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एवं उनके साथ भेदभाव न अपनाये जाने की अपील की गयी।
इस मौके पर अवनीश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ0 सुनील भारती मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ0 रेखा रानी मुख्य चिकित्साधीक्षिका, पूनम तिवारी महिला कल्याण अधिकारी, मोहिनी साहू प्रभारी सेन्टर मैनेजर इत्यादि लोग उपस्थित थे।