सिराथू तहसील के वंश का पूरा गाँव के कोटेदार की मनमनानी आखिर किसके इसारे पर कोटेदार ने उपभोक्ताओं का राशन बेचने वा घटतौली कर रहा हैं। जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है! कोटेदार के साथ-साथ विभागीय अधिकारी मौन है ठीक इसी तरह खद्यान्न कर्मचारी और कोटेदारों के ऊपर बाबा की कलम चल जाए तो शायद उपभोक्ताओं का न्याय उचित खाद्यान्न मिलना सुरु हो जाय कोटेदार उपभोक्ताओं को घटतौली कर के राशन देता है औऱ उनको परेशान किया ज रहा है औऱ आरोप है की शाम होते ही मोटर साईकिल वा साईकिल से लादकर कोटेदार कही ले जाकर बेच देता है ग्रामीण उपभोक्ताओं का आरोप है! कि यूपी सरकार के मनसा में कोटेदार पानी फेर रहे हैं!