75वा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में जोर शोर से मनाया गया

कम्पोजिट विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षकों के हांथ में झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारे लगाए गए

विद्यालय प्रांगण में साथ – 2 संस्कृत प्रोग्राम बच्चों द्वारा को किए गए हर वर्ष की भांति इस वर्ष पूरे देश में 75वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया और शासन से लेकर प्रशासन तक स्वतंत्रता दिवस मनाने में व्यस्त रहा।

आज इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय खेमकरनपुर बसई के छोटे बड़े बच्चों ने नृत्य डांस कर ग्रामीणों व दूसरे विद्यालय के बच्चों को किया मनमोहित एवं
जागरूक किया तथा ग्रामीणों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व को पूरी तरह से सफल बनाना है व हर घर एक तिरंगा जरूर लगाना है

इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव , रामकरन (सहायक अध्यापक) अजय भीम (स० अध्यापक) फैसल सिद्दीकी (स०अध्यापक) आलोक पाल (स० अध्यापक) अभिलेख मिस्र (स० अध्यापक) कमल किशोर शिक्षामित्र, शशिकला शिक्षामित्र,एवं रसोईया चंद्रकली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहू, श्रवण कुमार (सफाई नायक), आदि कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में नन्हे-मुन्ने और अभिभावक भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here